हैरतअंगेज स्टंट करते समय, यह अभिनेता एकबार फिर हुआ घायल
March 31, 2019
मुंबई, हैरतअंगेज स्टंट करते समय, स्टंट के लिये जाना जाने वाला यह अभिनेता एकबार फिर घायल हो गया है।तमिल-तेलुगूअभिनेता विशाल कृष्णा एक बार फिर स्टंट करते समय घायल हो गए हैं।
तुर्की में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के दौरान विशाल बाइक से बुरी तरह से गिर गए और उनके पैर और हाथ जख्मी हो गए। तुर्की से विशाल ने बताया, “मैं बुरी तरह से गिर गया था लेकिन यह और बुरा भी हो सकता था। इसलिए मैं खुद के और ज्यादा घायल नहीं होने के लिए आभारी हूं क्योंकि यह और ज्यादा बुरा भी हो सकता था।”
अभिनेता विशाल कृष्णा ने कहा कि आज के दर्शक तकनीकों को समझने में माहिर हैं, ऐसे में स्टंट के दौरान जोखिम लेना पड़ता हैं। दर्शकों को अब भरमाया नहीं जा सकता। विशाल ने बताया, “यह एक बाइक स्टंट था और बाइक मेरे ऊपर गिर गई। मेरा पैर और हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। लेकिन कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ। सूजन बहुत ज्यादा है जो ठीक होने में समय लेगी। मैं अपने पैर और हाथ के ठीक होने का इंतजार नहीं कर सकता। मैं बहुत जल्द शूटिंग पर लौटूंगा। हम समय नहीं गंवा सकते।”