विभिन्न एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के अनुमान से उत्साहित पार्टी के नेताओं ने कहा कि पहले से ही भाजपा को 300 से अधिक सीटें मिलने का भरोसा है जबकि विपक्ष ने इन सर्वेक्षणों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
भाजपा प्रवक्ता जी0एल0 नरसिम्हा राव ने कहा कि अबकी बार, 300 के पार नारा न रहकर अब एग्जिट पोल में भी हकीकत में बदल गया है। पार्टी को पूरे देश से जो फीडबैक मिल रही है उससे वह पूरी तरह आश्वस्त है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने दक्षिण के राज्यों कर्नाटकए केरलए तमिलनाडु और तेलंगाना में अच्छे प्रदर्शन का दावा करते हुये कहा कि कर्नाटक में भाजपा को 28 में से 21 से 24 सीटें मिल रही हैं। तमिलनाडु में भी राजग को अच्छी संख्या में सीटें मिलेंगी और केरल में भी उसका प्रदर्शन अच्छा रहेगा।
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सर्वेक्षणों को गलत बताते हुये कहा मैं एग्जिट पोल के गपशप पर यकीन नहीं करती। यह लोगों का ध्यान इस गपशप की ओर भटकाकर हजारों की संख्या में ईवीएम से छेड़छाड़ या ईवीएम बदलने की साजिश है। मैं सभी विपक्षी दलों से एकजुट और मजबूत बने रहने की अपील करती हूँ। हम यह लड़ाई मिलकर लड़ेंगे। पार्टी के एक अन्य नेता डेरिक ओ ब्रायन ने कहा कि एग्जिट पोल के अनुमान भ्रामक हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुछ प्रदेशों में जहाँ पिछली बार राजग को 90 से शत प्रतिशत तक सीटें मिली थींए कुछ सीटें कम हो सकती हैंए लेकिन उसकी जगह नये प्रदेश जुड़ जायेंगे। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में पार्टी सभी 10 सीटों पर विजयी होगी। पश्चिम बंगाल में उसे 20 से 25 सीटें मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस बार सरकार के पक्ष में लहर है। राज्य में पारदर्शी सरकार है जिसने केंद्र सरकार की योजनाओं को अच्छी तरह लागू किया है। राज्य के 3,500 गाँवों में चौबीस घंटे बिजली मिल रही है। शिक्षा में सरकार ने अच्छा काम किया है। किसानों का भी पूरा ख्याल रखा गया।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री एवं भाजपा नेता श्रीकांत शर्मा ने एग्जिट पोल के अनुमान पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि यह मजबूत प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा का चुनाव है। सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को मजबूत बनाने का काम किया है। अंधेरी झोपड़ियों तक बिजली पहुँचायी और आतंकवाद के खिलाफ कठोर नीति अपनायी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीतेगी।