नई दिल्ली, सरकारी कर्मचारी उस अच्छी खबर का इंतजार कर रहे हैं, जो उन्हें हर छठे माह मिलती है यानि महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का. जानकारों की मानें तो इस बार महंगाई भत्ते में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
डीए की गणना करने वाले एजी ऑफिस ब्रदरहुड, इलाहाबाद के पूर्व अध्यक्ष और ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल ने बताया कि महंगाई भत्ते में 5 फीसदी तक बढ़ोतरी संभव है. क्योंकि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) में अप्रैल 2019 के आंकड़ों में महंगाई बढ़ी है. हालांकि, जून 2019 के CPI इंडेक्स के आंकड़े अभी आने बाकी हैं, जो इसी माह आएंगे.
अगर ऐसा होता है तो फिर कर्मचारियों का DA बढ़कर 17 फीसदी तक पहुंच जाएगा. 2016 में 7वां वेतनमान लागू होने के बाद DA में यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी होगी. यानि केंद्रीय कर्मचारियों को 3 साल में सबसे ज्यादा फायदा होगा. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, यूपी के संयोजक आरके वर्मा ने भी कहा कि इस बार DA में ज्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. क्योंकि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) में अप्रैल और मई 2019 के आंकड़ों में महंगाई बढ़ी है.