Breaking News

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे मे, दो नेताओं समेत छह की मौत

लखनऊ, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे मे, दो नेताओं समेत छह की मौत हो गई है। 20 यात्रियों को भी मामूली चोट आई है।

बिल्हौर मकनपुर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार वॉल्वो बस डिवाइडर तोड़ते हुए कार से टकराकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। हादसे में फार्च्यूनर सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रक्कड़ अलोह चनब्याला गांव निवासी वॉल्वो बस चालक  जतिंद्र सिंह (38) की भी मौत हो गई। बस 40 यात्रियों को गाजियाबाद से लेकर मुजफ्फरपुर (बिहार) जा रही थी।

फार्च्यूनर सवार दिल्ली के दो नेताओं  ने इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव मे चुनाव लड़ा था।सूत्रों के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज सीट से मनीष सिसौदिया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सुरजीत सिंह (45) दिल्ली मयूर विहार फेज वन स्थित चिल्ला गांव में रहते थे। सुरजीत 2007-12 तक पूर्वी दिल्ली से पार्षद भी रह चुके थे। सोमवार रात करीब 11 बजे सुरजीत सभी के साथ अपनी फॉर्च्यूनर कार से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

उनके साथ त्रिलोकपुरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले विक्रम (35), दिल्ली हाईकोर्ट के जज के ड्राइवर मुकेश ठाकुर (35), लालगंज लीलपुर गांव प्रतापगढ़ निवासी कारोबारी रमाशंकर (58) व अपने ड्राइवर सनी के साथ रविवार को प्रतापगढ़ के गंगापुर गए थे। वे अपने मैनेजर सुनील सिंह के बेटे आनंद की शादी में शामिल होने गए थे। इससे  मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।