Breaking News

खाद्य साम्रगी के भावों में आई तेजी, जानिए क्या है भाव?

इंदौर,  सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी होने से भाव तेजी लिए रहे। कारोबार में मूंगफली तेल, पाम तेल महंगा होकर बिका। तिलहनों में लिवाली बताई गई। इससे सोयाबीन तथा सरसों में भाव ऊंचे बोले गए।

कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1440 से 1460 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1450 से 1470 रुपये बोला गया। सोयाबीन रिफाइंड 1110 से 1115 रुपये पर खुलकर अंतिम दिन 1105 से 1110 रुपये प्रति 10 किलोग्राम बिका। पाम तेल 1125 से 1130 रुपये खुलकर इसी स्तर पर थमा।

तिलहन जिन्स ऊंचे बोले गए। सोयाबीन 100 रुपये तथा सरसों 200 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी। कपास्या खली में भाव 100 रुपये प्रति 60 किलोग्राम का इजाफा दर्ज किया गया।