Breaking News

किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने पर, बैंक प्रबंधकों तथा दलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सहारनपुर,  उत्तर प्रदेश मे एक किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने पर, बैंक प्रबंधकों तथा दलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।

सहारनपुर के सतेपुर क्षेत्र में गत शनिवार को किसान द्वारा खुदकुशी किये जाने के मामले में बैंक प्रबंधकों तथा दलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने  बताया कि सहारनपुर में सतेपुर क्षेत्र के अल्लीवाला गांव निवासी किसान वेदपाल(50) ने गत शनिवार को खुदकुशी कर ली थी।

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि दलालों की मिली भगत से ऋण देने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर द्वारा रिश्वत में मोटी

रक़म ली गयी थी। उन्होंने इस मामले में परिजनों ने बैंक कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी>

उन्होंने बताया कि किसान द्वारा खुदकुशी किये जाने के मामले को जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने गंभीरता से लेते हुए पंजाब नेशनल बैंक के

शाखा प्रबंधक राकेश चौहान और यूनियन बैंक आफ इंडिया के प्रबंधक एन के कटारिया दलाल महेंद्र सिंह और किरण पाल सिंह, संजय और

राजकुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने किरणपाल को गिरफ्तार कर लिया है।

गत शनिवार को किसान ने बैंकों द्वारा परेशान किए जाने के बाद छुटमलपुर में बैंक के सामने स्थित पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली थी।

इस मामले को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जोरदार तरीके से उठाते हुए राज्य सरकार पर किसान हितों को अनदेखी किए जाने का

आरोप लगाया।

बेहट क्षेत्र के कांग्रेस विधायक नरेश सैनी ने मृतक किसान के घर पहुंचकर सांत्वना दी ओर हरसंभव सहायता का भरोसा दिया।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने मृतक के परिजनों को हरसंभव सहायता दिए जाने का भरोसा दिया है।