Breaking News

कांग्रेस सांसद एवं अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

बैतूल, बालमुंकुद डोंगरे निवासी आंबेडकर वार्ड मुलताई ने दिल्ली निवासी कांग्रेस सांसद शशि थरूर एवं अन्य लोगाों के उपर आरोप लगाया।

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मुलताई की अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) नम्रता सोंधिया ने आज बताया कि बालमुंकुद डोंगरे निवासी आंबेडकर वार्ड मुलताई ने कल एक शिकायत दी थी, जिसमें दिल्ली निवासी कांग्रेस सांसद शशि थरूर एवं मीडिया से जुड़े राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडे, जफर आगा, परेश नाथ, अनंतनाथ, विनोद के.जोस के अलावा अन्य लोगों पर आरोप लगाया था कि 26 जनवरी को दिल्ली में हुए किसान आंदोलन के दौरान अपने ट्विटर हैडल्स पर गलत और भ्रामक जानकारी देकर लोगों को भड़काने एवं उकसाने का काम किया, जिससे दिल्ली में तनाव की स्थिति निर्मित हुई।

एसडीओपी ने बताया कि जांच उपरांत कल देर रात को ही सांसद शशि थरूर, राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडे, जफर आगा, परेश नाथ, अनंतनाथ, विनोद के.जोस के अलावा अन्य कुछ लोगों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

इसी तरह का एक मामला कल भोपाल के मिसरोद थाने में दर्ज किया गया था।