Breaking News

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन फिर से शुरू…..

बेरुत,  लेबनान की राजधानी बेरुत में शहीद चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को तीतर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया है।

प्रदर्शनकारियों ने कानून एवं व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए सुरक्षा बलों ने शांति से प्रदर्शनकारियों को वापस जाने के लिए कहा था जो शहीद स्क्वायर और रिआद अल सोलह स्क्वायर के पास रिंग ब्रिज पर प्रदर्शन कर रहे थे।एलबीसीआई प्रसारणकर्ता के अनुसार मध्य बेरुत में पुलिस के साथ झड़प में 54 लोग घायल भी हुए है। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने भी कहा है कि प्रदर्शन में बीस पुलिसकर्मी भी घायल हुए है जिसमें तीन अधिकारी शामिल है।

उल्लेखनीय है कि 17 अक्टूबर को सरकार द्वारा व्हाट्सएप के जरिये इंटरनेट कॉल पर कर लगाने के विरोध में प्रदर्शन शुरु हुआ था प्रधानमंत्री साद हरीरी और उसके मंत्रिमंडल ने इसे खारिज कर दिया था। इसके बार भी लोग बैंकिंग सेक्टर में सुधारों की मांग को लेकर सड़को पर बने हुये है।