Breaking News

घरेलू यात्री विमान उड़ानों मे अब हो रही बढ़ोत्तरी

नयी दिल्ली , घरेलू यात्री विमान सेवा दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई को दोबारा शुरू होने के बाद से उड़ानों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि शुरू होने के छठे दिन 30 मई को 529 उड़ानों का परिचालन किया गया। इनमें 45,646 यात्रियों ने सफर किया। यह पिछले छह दिन में उड़ानों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 29 मई को नियमित विमान सेवा कंपनियों ने 513 उड़ानों का परिचालन किया था जिनमें 39,969 यात्री अपने गंतव्य तक पहुँचे।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी का संक्रमण नियंत्रित करने के लिए सरकार ने 25 मार्च से देश में घरेलू उड़ानों के परिचालन पर रोक लगा दी थी। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन 22 मार्च से ही बंद है। केंद्र सरकार ने नये दिशा-निर्देशों के साथ 25 मई से एक तिहाई घरेलू यात्री उड़ानों के परिचालन की अनुमति दी है।