Breaking News

सोने-चांदी की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट,जानिए दाम

मुंबई, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने के दबाव में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं की फीकी पड़ी चमक का असर घरेलू स्तर पर भी दिखा, जहां वायदा बाजार में आज भी सोने-चांदी के भाव में गिरावट का सिलसिला जारी रहा।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.60 प्रतिशत लुढ़ककर 1,900 डॉलर प्रति औंस के नीचे उतरकर 1,851.85 डॉलर प्रति औंस बोला गया। कारोबार के शुरुआती पहर में यह लुढ़ककर 22 जुलाई के बाद के निचले स्तर 1,847.99 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था। अमेरिका सोना वायदा भी 0.80 प्रतिशत फिसलकर 1,854.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चाँदी 5.40 प्रतिशत फिसलकर 21.64 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

घरेलू स्तर पर भी दोनों कीमती धातु गिरावट में रही। घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना 0.03 प्रतिशत यानी 17 रुपये गिरकर 49,494 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 0.09 प्रतिशत यानी 28 रुपये उतरकर 49,554 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।

इसी तरह से चांदी 2.06 प्रतिशत यानी 1,206 रुपये की तेज गिरावट के साथ 57,310 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी। चांदी मिनी 2.08 फीसदी यानी 1,235 रुपये उतरकर 57,309 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।