Breaking News

योग सेहत के खजाने की गोल्डन चाबी : मंत्री मुख्तार अब्बास

योग सेहत के खजाने की गोल्डन चाबी : नकवी

नयी दिल्ली, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देशवासियों को विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग सेहत के खजाने की गोल्डन चाबी है और अच्छी सेहत ही इंसान की सबसे बड़ी दौलत है।

श्री नकवी ने यहां अपने आवास पर योग करने के बाद कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं है बल्कि यह ‘सेहत विज्ञान’ भी है। योग तन को मजबूती और मन को शांति प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि योग धर्म, जाति, क्षेत्र, भाषा और देश की बंदिशों को तोड़ता है और मानवता को जोड़ता है।

उन्होंने कहा कि आज विश्व योग दिवस के अवसर पर विभिन्न समाज के लोगों के साथ अपने निवास पर योग किया। योग पूरी दुनिया की सेहत का “भारतीय हेल्थ हैंपर” बन गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की हजारों साल पुरानी सेहत और शांति की विरासत “योग” को पूरी दुनिया का “हाउस होल्ड ब्रांड” बना दिया है।