नयी दिल्ली, 10 महिलाओं की मिट्टी के ढेर के नीचे दबने से हुई मौत पर, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मनरेगा योजना के तहत नारायणपेट जिले में काम कर रही तेलंगाना सरकार को नोटिस जारी किया है।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने मुख्य सचिव से घटना पर रिपोर्ट देने को कहा है। इसमें दोषियों के खिलाफ की गई कार्रवाई, पीड़ित परिवारों के राहत और पुनर्वास का काम और ऐसे स्थान जहां गहरी खुदाई का काम होता है वहां अपनाए गए सुरक्षा उपायों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है।
आयोग ने चार हफ्तों के अंदर जवाब देने को कहा है। नारायणपेट जिले में बुधवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत काम कर रहीं 10 महिलाओं की मिट्टी के ढेर के नीचे दबने से मौत हो गई थी जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई थी।