Breaking News

सरकार ने तीनों सेनाओं के लिये आपातकालीन वित्तीय सहायता मंजूर की

नयी दिल्ली , पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच सरकार ने तीनों सेनाओं को हथियार और गोलाबारूद खरीदने के लिए पांच सौ करोड़ रुपये की आपातकाली वित्तीय सहायता प्रदान करने को मंजूरी दी है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, “वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ अपनी परिचालन तैयारियों को बढ़ाने के लिए सुरक्षा बलों को विशेष वित्तीय सहायता कम अवधि की सूचना के आधार पर हथियार और सैन्य सामान खरीदने के लिए दी गई हैं।” सूत्रों ने कहा,”तीनों सेनाओं को पांच सौ करोड़ रुपये की आपातकाली वित्तीय सहायता खरीद परियोजना के तहत दी गयी है।” सूत्रों ने बताया कि सरकार ने सैन्य सामानों की खरीदारी में होने वाली देरी को दूर करने के लिए कुछ नियमों में ढील भी प्रदान की है।

उल्लेखनीय है कि लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीनी सैनिकों के साछ झड़प में 20 सैनिक शहीद हो गये थे।