Breaking News

एनडीए ने की बिहार मे सीटों की घोषणा, बीजेपी, जेडीयू व एलजेपी यहां से लड़ेंगी चुनाव

नई दिल्ली, एनडीए ने बिहार मे सीटों की घोषणा कर दी है। बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कौन पार्टी कहां से चुनाव लड़ेगी, इसकी घोषणा कर दी है।

बिहार में  एनडीए ने राज्य में सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है। बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर  इसकी घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड को 17-17 सीट मिली हैं। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को 6 सीट दी गई हैं। बिहार की 40 सीटों पर नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा और नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू के साथ रामविलास पासवान की एलजेपी का गठबंधन है।

जनता दल यूनाइटेड को कटिहार, पूर्णिया, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, काराकाट, गया, जहानाबाद, सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा, वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर की कुल 17 सीटें मिलीं हैं।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी को
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, महाराजगंज, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, शिवहर, बक्सर, सासाराम और औरंगाबाद की 17 सीटें मिली हैं।

एलजेपी को जो 6 सीट मिली हैं उनमें वैशाली, समस्तीपुर, हाजीपुर, खगड़िया, जमुई और नवादा शामिल हैं।

भागलपुर सीट पहले भारतीय जनता पार्टी  के शाहनवाज हुसैन के पास थी। लेकिन अब यह जेडीयू को मिली है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने नवादा सीट एलजेपी को दी है। इस सीट से फिलहाल बीजेपी के गिरिराज सिंह सांसद हैं। इसतरह अब, बिहार मे जेडीयू और भाजपा 17-17 सीटों और एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ना निश्चित हो गया है। ।

2004 के बाद के तमाम चुनाव को देखें तो तीनों को मिलाकर 45 फीसदी से वोट हमेशा रहे हैं। लेकिन सामाजिक समीकरण के अनुसार, बिहार मे लगभग 15 सीटें ऐसी हैं जहां एनडीए को मुस्लिम-यादव समीकरण से जीत पाना मुश्किल होगा।