Breaking News

अब ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट मे 50 रुपये देकर लें भाग, जीतें लाखों के इनाम?

बेंगलुरु, कोरोना वायरस से जंग के दौरान ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट की शुरूआत की गई है।

कर्नाटक सरकार कोरोना से राहत के लिए धन जुटाने हेतु यूनाइटेड कर्नाटक शतरंज संघ (एआईसीएफ) के साथ मिलकर मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) के माध्यम से ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन करेगा।

इस टूर्नामेंट का आयोजन दो और तीन मई को एमपीएल एप्प के जरिए किया जाएगा जिससे मिलने वाली राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया जाएगा। इस ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में भारत का कोई भी निवासी 50 रुपये के शुल्क के साथ भाग ले सकता है।

टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 10 लाख रुपये है और प्रथम विजेता को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। भारत में चार करोड़ से अधिक लोग एमपीएल का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में इस टूर्नामेंट में भारी मात्रा में लोगों के जुड़ने की उम्मीद है।

इस टूर्नामेंट के लिए पंजीकरण एमपीएल एप्प पर खुल चुके हैं। इस एप्प को डब्लयूडब्ल्यूडब्ल्यू.एमपीएल.लाइव से डाउनलोड किया जा सकता है।

कर्नाटक के खेल मंत्री सी टी रवि ने कहा, “इस कठिन दौर में हम सभी को मजबूत होकर एकजुट रहना है। कोरोना के कारण कई लोगों का जीवन असामान्य हो गया है। शतरंज के लिए हम सभी एक हो सकते हैं। दो और तीन मई को इस टूर्नामेंट में भाग लें। इससे मिलने वाली राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी जाएगी।”

यूनाइटेड कर्नाटक शतरंज संघ के सचिव आर हनुमंत ने कहा, “हम सरकार और एमपीएल द्वारा कराए जा रहे इस टूर्नामेंट की सराहना करते हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कर्नाटक तथा अन्य राज्यों में शतरंज खेलने वाले ज्यादातर लोग इसमें भाग लें।”

एमपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी साई श्रीनिवास किरन ने कहा, “हम कर्नाटक सरकार की इस पहल से जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह वक्त है जब समूचे देश को एक होकर इस महामारी से लड़ना है। हम उम्मीद करते हैं कि इस टूर्नामेंट में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लेंगे।”

विश्व शतरंज महासंघ ( फिडे) ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह ऑनलाइन नेशंस कप शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। इसमें चार-चार खिलाड़ियों की छह टीमें हिस्सा लेंगी। हाल के दशकों में शतरंज के बड़े नाम टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। एक लाख 80 हजार डॉलर के इस टूर्नामेंट में रूस, अमेरिका, यूरोप, चीन, भारत और शेष विश्व की टीमें हिस्सा लेंगी।