Breaking News

घने कोहरे के चलते रेलवे प्रशासन ने निरस्त की कई ट्रेन

गोरखपुर, मौसम खराब होने के कारण और घने कोहरे के चलते रेलवे प्रशासन ने कई ट्रनों को निरस्त कर दिया है।

रेलवे प्रशासन ने घने कोहरे एवं खराब मौसम से परिचालनिक कठिनाईयों के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं आंशिक निरस्तीकरण 31 जनवरी तक किया गया था, जिसे पुनः संचलन किया जायेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पूर्ण रूप से निरस्त हुयी ट्रेनों का पुन: संचलन में 05909 डिब्रूगढ़.लालगढ़ विशेष गाड़ी का एक फरवरी से 05910 लालगढ़.डिब्रूगढ़़ विशेष गाड़ी का 04 फरवरी से 05933 न्यू तिनसुकिया.अमृतसर विशेष गाड़ी का 02 फरवरी से तथा 05934 अमृतसर.न्यू तिनसुकिया विशेष ट्रेन का 05 फरवरी से संचालन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि आंशिक रूप से निरस्त 05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी का एक फरवरी से गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज के लिए पुनः चलाया जायेगा, जिसके फलस्वरूप यह गाड़ी अब प्रयागराज रामबाग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज से चलायी जायेगी। आंशिक रूप से निरस्त 05003 कानपुर अनवरगंज.गोरखपुर विशेष गाड़ी का 02 फरवरी से गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज से चलायी जायेगी, जिसके फलस्वरूप यह गाड़ी अब प्रयागराज रामबाग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज से चलायी जायेगी।