Breaking News

रटा रटाया कागज प्रेस के सामने पढ़ दिया.. जवाब कहाँ हैं-प्रियंका गांधी

नयी दिल्ली,  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार ने चुनावी बॉन्ड लाकर रिजर्व बैंक तथा चुनाव आयोग

की आपत्तियों को नकारा है और यही वजह है कि उसके मंत्री बारे में कोई जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं।

श्रीमती वाड्रा ने शुक्रवार को ट्वीट किया इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदा लेने के मामले में एक रिपोर्ट ने चार खुलासे किए हैं।

कल भाजपा सरकार के मंत्री ने एक रटा रटाया कागज प्रेस के सामने पढ़ दिया! लेकिन इन प्रश्नों के जवाब कहाँ हैं

उन्होंने सरकार से कहा उसे बताना चाहिए , क्या यह सच है कि रिजर्व बैंक और चुनाव आयोग की आपत्तियों को नकारा गया।

रिपोर्ट में लिखा है कि प्रधानमंत्री जी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान गैरक़ानूनी तरीक़े से बॉन्ड की बिक्री की अनुमति दी।

क्या यह सच है। चंदा देने वाले की पहचान गोपनीय है. क्या सरकार ने ये झूठ बोला।