Breaking News

जेएनयू छात्रों के मामले को लेकर राज्यसभा में मचा बवाल

नयी दिल्ली ,  जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय  के आन्दोलनकारी छात्रों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज को लेकर राज्यसभा में सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल के सदस्यों ने शोरगुल किया ।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के के के रागेश ने शून्यकाल के दौरान जेएनयू के छात्रों पर लाठीचार्ज किये जाने का मुद्दा उठाते हुए इस मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की । उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण आन्दोलन करना छात्रों का अधिकार है । जेएनयू में अघोषित आपातकाल लागू है ।

श्री रागेश ने कहा कि संसद मार्च करते समय छात्रों पर लाटीचार्ज किया गया और उनके नेताओं को हिरासत में लिया गया । इसके बाद भाजपा के प्रभात झा ने इसी मुद्दे को उठाते हुए कहा कि जेएनयू का गौरवशाली इतिहास रहा है । पांच दस वर्षो से वहां क्या हो रहा है । विवेकानंद की प्रतिमा को लाल रंग से पोता गया ।