Breaking News

कड़ाके की ठंड का प्रकोप पड़ा जनता पर भारी

चंडीगढ़, कड़ाके की ठंड का प्रकोप पड़ा, जनता पर भारी। भीषण ठंड के कारण क्षेत्र में पारा गिरकर एक डिग्री तक जा गिरा। पिछले दो दिन में दो माह का रिकार्ड तोड़ दिया

पूस के महीना ने जाते जाते पूरे उत्तर भारत को कंपा दिया। हाडकंपाती ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित किया । अगले दो दिन भी कड़ाके की ठंड इसी तरह सतायेगी ।
मौसम केन्द्र ने हालांकि अगले दो दिन में ठंड से कुछ राहत की संभावना जताई है। शीतलहर और घने कोहरा 31 जनवरी तक रहेगा । भीषण ठंड के कारण क्षेत्र में पारा गिरकर एक डिग्री तक जा गिरा । पिछले दो दिन में दो माह का रिकार्ड तोड़ दिया । आदमपुर एक डिग्री ,हिसार ,करनाल ,अमृतसर , लुधियाना ,हलवारा ,बठिंडा ,फरीदकोट का पारा क्रमश: दो डिग्री रिकार्ड किया गया । क्षेत्र में आज सुबह से धूप के दर्शन नहीं हुये जिससे गलन बढ़ गयी और दिन भर भीषण ठंड रही ।
नारनौल तथा रोहतक ,पटियाला और सिरसा का पारा क्रमश: तीन डिग्री ,भिवानी चार डिग्री , अंबाला चार डिग्री ,चंडीगढ़ पांच डिग्री ,गुरदासपुर आठ डिग्री , श्रीनगर शून्य से कम पांच डिग्री , जम्मू छह डिग्री रहा । दिल्ली का पारा तीन डिग्री रहा ।
हिमाचल प्रदेश में हिमपात के बाद कड़ाके की ठंड का प्रकोप बना हुआ है । शिमला का पारा दो डिग्री , मनाली तथा भुंतर का पारा शून्य से कम दशमलव आठ डिग्री , धर्मशाला दो डिग्री , सुंदरनगर एक डिग्री , मंंडी एक डिग्री , नाहन सात डिग्री , उना दो डिग्री , साेलन शून्य से कम और कल्पा शून्य से कम तीन डिग्री रहा ।