Breaking News

उत्तराखंड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षायें, ऐसे होंगी संचालित

नैनीताल,उत्तराखंड में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में भाग लेंगे इतने परीक्षार्थी

उत्तराखंड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर राज्य विद्यालयी शिक्षा परिषद ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस बार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षाओं में 2,72,313 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।
बुधवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के रामनगर स्थित मुख्यालय में सचिव डॉ नीता तिवारी की अगुवाई में प्रदेश के मुख्य शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें बोर्ड परीक्षाओं को अंतिम रूप दिया गया। परिषद के अनुसार इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अपेक्षाकृत 23 परीक्षा केंद्र अधिक बनाये गए हैं। प्रदेश में इस बार कुल 1347 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जिनमें 223 परीक्षा केंद्र संवेदनशील तथा 22 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। परिषद के अनुसार इस वर्ष हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में 1,48,828 तथा इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 1,23,485 समेत कुल 2,72,313 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। जिसमें से सर्वाधिक परीक्षार्थी हरिद्वार जनपद 44,143 तथा सबसे कम परीक्षार्थी चंपावत जिले 8,255 से हैं।
सर्वाधिक परीक्षा केंद्र पौड़ी जिले में 166 तथा सबसे कम परीक्षा केंद्र चंपावत में 40 बनाये गये हैं। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत 43 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। कुल परीक्षा केंद्रों में से 43 एकल तथा 1304 मिश्रित परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। सुरक्षा के लिहाज से नैनीताल के 47 परीक्षा केंद्र संवेदनशील व हरिद्वार के नौ परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गये हैं।
हरिद्वार में 109, देहरादून में 133, उत्तरकाशी में 64, टिहरी में 151, पौड़ी में 166, चमोली में 112, रुद्रप्रयाग में 70, पिथौरागढ़ में 94, चंपावत में 40, अल्मोड़ा में 128, बागेश्वर में 56, नैनीताल में 119 तथा उधमसिंहनगर में 105 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। बैठक में मुख्य शिक्षाधिकारियों के अलावा परिषद के अपर सचिव बीएमएस रावत, एनसी पाठक, तारादत्त पन्त, भूपेंद्र सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।