Breaking News

सोनिया गांधी ने चीन संकट पर देश को अंधेरे में रखने का आरोप लगाया

नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चीन सीमा पर पैदा हुए संकट से जुड़े घटनाक्रम पर देश को अंधेरे में रखने का आरोप लगाते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि इस मामले पूरा विवरण साझा कर विपक्ष को भी विश्वास में लिया जाना चाहिए।

श्रीमती गांधी ने शुक्रवार को यहां चीन मुद्दे को लेकर आयोजित सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जो बैठक आज कर रही है उन्हें लगता है कि इस तरह की पहल लद्दाख और अन्य जगहों पर चीनी सैनिकों की घुसपैठ की पांच मई को मिली खबरों के फौरन बाद बुलानी चाहिए थी। अगर सरकार ने यह पहल कर दी होती तो पूरा देश हमेशा की तरह चट्टान भांति एक साथ खड़ा होता और देश की सीमाओं की अखंडता की रक्षा के लिए सरकार के कदमों को अपना पूरा सहयोग देता।

उन्होंने इस बात पर खेद जताया कि सरकार ने देश की जनता तथा विपक्ष को अहमियत नहीं दी इसलिए इस तरह की कोई बैठक नहीं बुलाई गयी। उन्होंने कहा “वास्तव में, इतना समय गुजर जाने के बाद भी इस संकट के अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में हमें अंधेरे में रखा गया है। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि पांच मई से लेकर छह जून के बीच का बहुमूल्य समय हमने गंवा दिया, जब दोनों देशों के कोर कमांडर्स की बैठक हुई।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी के साथ ही सभी विपक्षी दल हमारे सैनिकों के साथ एकजुट हैं तथा हमारी सेनाएं सभी चुनौतियों से निपटने में सक्षम हैं और अखंडता की रक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं। संकट की इस घड़ी में देश के लोग सरकार से उम्मीद करते हैं कि वो पूरे देश और विपक्ष को विश्वास में लें और लगातार पूरे घटनाक्रम की जानकारी दें। तभी हम दुनिया के सामने अपनी एकजुटता ओर सहयोग सुनिश्चित कर सकेंगे।