Breaking News

सपा महिला सभा ने की हाथरस की बेटी के लिए न्याय की मांग

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में हाथरस में एक दलित की बेटी के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मंगलवार को सपा पार्टी महिला सभा की नेत्रियो को धरना प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गयी।।

सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर समाजवादी पार्टी महिला सभी की ओर से मौन जुलूस निकाला और कैण्डल जमाकर देश की बेटी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग के साथ दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

सपा नेत्री निधि यादव ने कहा कि हाथरस में देश की बेटी के साथ शर्मनाक हादसा हुआ। उन्होेेंने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने के साथ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।

उन्होने सरकार पर असंवेदनशल रहने का आरोप लगाते हुए हाथरस में घटित घटना के लिए योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि सरकार अपने संरक्षण में महिलाओं पर अत्याचार कराकर उन्हें घरों के भीतर कैद कर देना चाहती है। उन्होने बताया कि पुलिस के साथ धक्का मुक्की में निर्मला यादव,नेहा यादव आदि को चोट आयी है। इसके अलावा बीच बचाव करने के लिए आगे आये अधिवक्ता सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुशील यादव के सिर में भी चोट के साथ कई अन्य लोग चुटहिल हुए हैं।

सपा नेत्री सार्बिया मोहनी ने कहा कि अब हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं है। उन्होने खाकी वर्दी वालो को भी इंगित करते हुए कहा कि आप बाहर नौकरी करते हैं लेकिन आप की बेटीयां बाहर जाती है, सुरक्षित हैं क्या। उन्होने कहा कि यह केवल हमारी लडाई नहीं हैं यह देश की बेटियों की सुरखा की लडाई है। इसके लिए सभी को साथ आना होगा।

शांतिपूर्ण ढंग से कैंडल मार्च निकान रहे कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की बदसलूकी की सपा अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन, जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधर आदि नेताओं ने कड़ी निंदा की ।