यूपी में हुई इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत,जानें किराया….
February 10, 2019
लखनऊ, मेट्रो के बाद शहरवासियों को एक और तोहफा। आज से शहर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत हो गई। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राजधानी में नगरीय परिवहन विभाग ने 40 एसी इलेक्ट्रिक बस को मंजूरी दी है। प्रयोग के तौर पर एक इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत हो रही है। बाकी 39 बसें मार्च माह तक आ जाएंगी। इन बसों में शहर के पांच मुख्य मार्गों पर संचालित करने की रुपरेखा तैयार की गई है। जो रूट तय किए गए हैं, उन रूटों पर हर पंद्रह से बीस मिनट के अंतराल पर इलेक्ट्रिक बसों का आवागमन रहेगा।
एक यूनिट बिजली से चार्ज होने पर यह बस एक किलोमीटर तक दौड़ेंगी। यानी आठ रुपये का खर्च आएगा। जबकि इतनी ही दूरी तक ईधन से बस दौड़ाने में 12 रुपये का खर्च आता है। ऐसे में चार रुपये प्रति किलोमीटर की बचत होगी। नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त सचिव अजीत सिंह बताते हैं कि आने वाले दिनों में बिजली की बचत के लिए सोलर पैनल लगाने की भी कार्ययोजना बनाई गई है। ये सोलर पैनल दुबग्गा और अवध विहार योजना के पी फोर पार्किंग में लगेगा। इससे इलेक्ट्रिक बस को चार्ज करने पर बिजली की खपत भी कम होगी। इससे खर्च में और कमी आएगी। राजधानी में पहले चरण में 40 व दूसरे चरण में सौ इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है। इससे आम जनता को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा मिलेगी।