नई दिल्ली, कई गंभीर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 50 दवाएं सस्ती होंगी. सरकार कैंसर और दूसरी गंभीर बीमारियों की 50 से अधिक नॉन-शिड्यूल दवाओं पर खुदरा दुकानदारों और स्टॉकिस्ट की मार्जिन की सीमा तय करने जा रही है. इससे दवाओं की कीमत में कमी आएगी और ऐसी गंभीर बीमारियों के मरीजों को राहत मिलेगी.
बताया जा रहा है कि सरकार मार्जिन की सीमा इन दवाओं के लिए 25 से 30 प्रतिशत तय करेगी. ये दवाएं वर्तमान में इसलिए महंगी हैं क्योंकि अभी इनकी कीमत दवा मूल्य नियामक से बाहर है. सरकार के इस फैसले का मकसद दवाओं का मार्जिन तय कर आम मरीजों के लिए इन दवाओं की पहुंच और उपलब्धता प्रदान करना है. सरकार की तरफ से यह फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में लिया गया है.
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DGHS) ने ऐसी दवाओं की सूची तैयार की है. आपको बता दें इन 50 दवाओं की सूची में से 39 दवाएं ऐसी हैं जिनका इस्तेमाल कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है. बाकी बची दवाइयां अन्य गंभीर या बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है.