Breaking News

मेक्सिको में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार

मेक्सिको सिटी, लैटिन अमेरिकी देश मेक्सिको में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटों में 1383 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23 हजार से अधिक हो गयी है तथा इस दौरान संक्रमण से 93 लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 2154 हो गयी है।

मेक्सिको के उप स्वास्थ्य मंत्री ह्यूगो लोपेज गैटेल ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1383 नए मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमिताें की संख्या बढ़कर 23471 हो गयी है। इस दौरान संक्रमण से 93 लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की कुल संख्या 2154 हाे गयी है। इसके अलावा 191 मौतों की जांच की जा रही है। देश में इस समय कोविड-19 के 6933 सक्रिय मरीज हैं।

श्री गैटेल ने बताया कि इससे एक दिन पहले शनिवार को देश में 1349 नये मामले सामने आये थे और 89 लोगों की इस महामारी से मौत हुई थी।

मेक्सिको में छह मई को कोरोना वायरस के संक्रमण के चरम पर पहुंचने की आशंका है। देश में 30 मई तक लॉकडाउन संबंधी प्रतिबंध लागू रहेंगे।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के प्रकोप को 11 मार्च को महामारी घोषित कर दिया। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गये ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में कोरोना के 35 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 2.47 लाख से अधिक लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।