Breaking News

रिकार्डों के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर इतनी बार हुये नर्वस नाइन्टीस के शिकार

नयी दिल्ली, क्रिकेट में रिकार्डों के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर 24 साल के अपने शानदार और चमकदार करियर में यदि नर्वस नाइन्टीस के शिकार नहीं होते तो उनके खाते में 128 शतक होते।

आज 47 वर्ष के हुए सचिन ने अपने करियर में टेस्ट और वनडे को मिलकर कुल 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाये जो विश्व रिकॉर्ड है। सचिन ने 200 टेस्ट में 51 शतक और 463 वनडे में 49 शतक बनाये। सचिन ने 2013 में अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

क्रिकेट लीजेंड सचिन अपने करियर में कुल 28 बार नर्वस नाइन्टीस के शिकार हुए वरना उनके अंतर्राष्ट्रीय शतकों की संख्या 128 होती। वह टेस्ट में दस बार और वनडे में 18 बार नर्वस नाइन्टीस के शिकार हुए। वह टेस्ट में दो बार डबल नर्वस नाइन्टीस के शिकार भी हुए वरना उनके टेस्ट में दोहरे शतक आठ हो जाते।

यह भी दिलचस्प है कि वह वनडे में तीन बार 99 के स्कोर पर आउट हुए। एक समय जब वह लगातार नर्वस नाइन्टीस के शिकार हो रहे थे तो उनके पुत्र अर्जुन ने कहा था कि वह छक्का मारकर शतक पूरा कर लिया करें।

सचिन अपने टेस्ट करियर में 10 बार 90 से 100 के बीच आउट हुए जिसमें 96, 92, 97, 90, 92, 94, 91, 98, 91 और 94 के स्कोर शामिल हैं। वह टेस्ट में 193 के स्कोर पर भी आउट हो चुके हैं जबकि 2004 में मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ जब वह 194 रन पर खेल रहे थे तब तत्कालीन कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी थी जिस पर सचिन खासे भड़के थे और यह विवाद का मुद्दा भी बन गया था।

वनडे में उनके 90, 91, 95, 93, 93, 93, 98, 97, 93, 95, 99, 93, 99, 94, 99, 97, 91 और नाबाद 96 के स्कोर रहे हैं।