Breaking News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पर्यटन मंत्रालय का ये है खास कार्यक्रम

नयी दिल्ली , अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पर्यटन मंत्रालय ने एक सप्ताह का कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल 20 जून को ‘भारत एक सांस्कृतिक कोष’ डिजिटल कार्यक्रम शुरू करेंगे।

यह कार्यक्रम ‘देखो अपना देश’ वेबिनार के तहत होगा। श्री पटेल जगत गुरु जग्गी वासुदेव के साथ कल अपराह्न तीन बजे डिजिटल संवाद करेंगे। मंत्रालय ने 15 जून से योग दिवस का अभियान सोशल मीडिया पर शुरू कर रखा है जिसमें योगाऐटहोम और योगऐटफैमिली कार्यक्रम शुरू किया गया है।

कल श्री जगद्गुरु के साथ कार्यक्रम में स्पाइस जेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह, ओयो के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश अग्रवाल, फैशन डिज़ाइनर अनिता डोंगरे, शेफ रणवीर बराड़ और मैरिएट होटल की मार्केटिंग की उपाध्यक्ष सुश्री रंजू एलेक्स भी शामिल होंगी। इसके तहत 21 तारीख को भी योग के कार्यक्रम होंगे। इसे फेसबुक, अतुल्य भारत और अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर देखा जा सकेगा।