Breaking News

परिवार के लिये दो वक्त की रोटी ने, हुनर के उस्तादों को किया मजबूर

नयी दिल्ली , अपने परिवार के लिये दो वक्त की रोटी की चिंता ने, हुनर के उस्तादों को अपने पेशे से हटकर काम करने पर मजबूर कर दिया है।

कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप ने नाई, धोबी, मोची और हलवाई जैसे हुनर के कई उस्तादों को जीवन यापन करने के लिए सब्जी बेचने का काम करने पर मजबूर कर दिया है।

गरीबों को मुफ्त अनाज देने के लिये, भारतीय खाद्य निगम ने किया ये बड़ा काम

कोरोना के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन लागू होने के कारण नाई , धोबी , मोची और हलवाई का काम बंद हो गया है जिसके कारण उनके परिवार के समक्ष दो वक्त की रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उस्तरा चलाने पर संतुलन साधने में माहिर हाथ, कपड़े पर इस्त्री के समय सजग दिमाग, तेज और नुकीले औजार से अपनी कला को नया स्वरूप देने वाले तथा अनुभवी हाथों से लजीज व्यंजन तैयार करने वाले लोग इन दिनों सब्जी का ठेला ठेल रहे हैं।

दवा को लेकर अमेरिका की धमकी पर, केंद्र सरकार की आयी ये प्रतिक्रिया ?

प्रशासनिक सख्ती से न केवल सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं बल्कि मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर और गुरुद्वारों में वीरानगी छाई हुई है। पंडित, मौलवी, पादरी और ग्रंथी लोगों को धार्मिक स्थलों में पूजा करने की मनाही है। वे लोगों से अपने घरों में ही अपने आराध्य देव की उपासना करने को कहते हैं। मंदिर के पास कोई फूल बेचने वाला नहीं है और जो किसान फूलों की खेती करते हैं उनसे कोई खरीदने वाला नहीं है।

राष्ट्रीय राजधानी में आज कल ठेला पर सब्जी बेचने वाले एक नाई ने बताया कि वह शहर के चौक चौराहों पर कुर्सी नहीं लगा पा रहा है। नाईयों का कहना है कि दाढ़ी बनाना और बाल काटना एक निरंतर प्रक्रिया है लेकिन सख्ती के कारण लोगों ने इसके लिए घरों से निकलना बंद कर दिया है। नाई का मानना है कि सब्जी का व्यवसाय कम पूंजी में हो जाता है और इसे घूम घूम कर बेचने में सख्ती भी नहीं है जिससे परिवार चलाने लायक कमाई हो जाती है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पीएम मोदी को धमकी पर, राहुल गांधी ने दी ये प्रतिक्रिया

सब्जी बेच रहे एक मोची ने बताया कि दफ्तर और परिवहन के साधनों के बंद होने से लोग घर के बाहर कम निकल रहे हैं जिससे पॉलिश का काम बंद हो गया है। वैसे भी सड़क किनारे बैठने पर रोक के कारण वह अपने दोस्त के साथ साझेदारी में सब्जी बेच रहा है।

शारीरिक रूप से कमजोर लेकिन साफ़ सफाई को लेकर जागरूक कई धोबी ने अपने पुश्तैनी धंधे को छोड़कर ठेला पर फल बेचना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि उनकी चलती फिरती दुकान पर प्रशासन सख्त नहीं है क्योंकि फल और सब्जी रोजमर्रा की जरूरत है।

यूपी में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास, पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाया

दुकान के भीतर मिठाई और खाने पीने का अन्य सामान तैयार करने वाले हलवाई तुरंत नए व्यवसाय को लेकर ठोस निर्णय नहीं कर पा रहे हैं। कबाड़ी, ठेला, रिक्शा चलाने और इस प्रकार के अन्य कार्य करने वाले ज्यादातर लोग साझेदारी में सब्जी बेच रहे हैं।

मांस मछली के ज्यादातर बाजार बंद हो गए हैं और अंडे का धंधा अब मंदा हो गया है। मांस मछली के व्यवसायी अब चिकन बेचने में जुटे हैं।

दर्जी का काम कर अपने परिवार की परवरिश करने वाले लोग नए पेशे की तलाश को लेकर उधेड़ बुन में लगे हैं।
ई-रिक्शा के चलने पर भी पाबंदी है लेकिन इसे चलाने वाले लोग इसका इस्तेमाल सब्जी बेचने में करते दिख रहे हैं।

कर्नाटक व केरल सीमा सील विवाद निपटा, सुप्रीम कोर्ट ने किया केस बंद