Breaking News

यूपी सरकार काम पर वापस, मंत्रियों और अफसरों को मिले ये निर्देश ?

लखनऊ , यूपी सरकार काम पर वापस आ रही है। इसके लिये मंत्रियों और अफसरों को विशेष निर्देश जारी किये गयें हैं।

जनता के बीच आत्मविश्वास बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को गति देने के मकसद से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

मंत्रिमंडल के सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों को 15 अप्रैल से काम पर आने को कहा है जबकि विभिन्न सेक्टरों में शुरू होने वाली

गतिविधियों पर निगाह रखने के लिये छह कमेटियाें का गठन किया गया है।

श्री योगी ने रविवार को कहा “ उत्तर प्रदेश में लाकडाउन की अवधि बढ़ाने के लिये उनकी सरकार केन्द्र के दिशानिर्देशों का पालन करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी को ‘मन की बात’ के लिए, यह नंबर डायल कर दीजिये सुझाव ?

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डा दिनेश शर्मा के साथ 17 अन्य मंत्रियों से टेली कांफ्रेसिंग के जरिये बैठक में श्री योगी ने फैसला किया कि सभी मंत्रियों को 15 अप्रैल से कार्यालय आना चाहिये। उन्हे अपने प्रभार वाले जिलों के विकास कार्यो पर ध्यान देना चाहिये।

उन्होने कहा कि विशेष सचिव से ऊपर रैंक वाले अधिकारियों को भी कार्यालय आना चाहिये।

मंत्री और प्रमुख सचिव फैसला करेंगे कि उन्हे किसकी जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने छह कमेटियों की स्थापना की भी घोषणा की जो प्रदेश में फिर से शुरू होने वाली विभिन्न गतिविधियों को देखेगी।

उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में लाकडाउन को बढाने के बारे में केन्द्र सरकार की गाइड लाईंस का पालन किया जायेगा।

पहली कमेटी का नेतृत्व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे जो निर्माण कार्य के अलावा सामाजिक दूरी बनाये रखने के काज को देखेगी।

यह कमेटी सलाह देगी कि एक्सप्रेस वे और अन्य निर्माण कार्यो को सोशल डिस्टेसिंग कायम रखते हुये किस तरह चालू किया जाये।

डा दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में दूसरी कमेटी प्राथमिक,माध्यमिक,उच्च शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा समेत अन्य पाठ्यक्रमों को आनलाइन शुरू

करने का काम करेगी। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग अनिवार्य होगी लेकिन सरकार शिक्षा में बाधा की इजाजत नहीं दे सकती, इसलिये यह

कमेटी फैसला करेगी कि किस तरह आनलाइन पढाई चालू की जा सके।

मंदी से कई भारतीय कम्पनियों पर विदेशियों की लगी निगाह, राहुल गांधी ने किया आगाह

श्री योगी ने कहा “ लाकडाउन ने अर्थव्यवस्था पर बडा प्रहार किया है, इसलिये वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व वाली कमेटी राजस्व संग्रह को सुचारू बनाने की समीक्षा करेगी।

इस समिति सुनिश्चित करेगी कि राजस्व का संकट न रहे और किस तरह एमएसएमई का पुनरूद्धार किया जाये। ”

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वो समय है जब कृषि कार्य चरम पर होता है, इसलिये चौथी कमेटी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में गठित

की गयी है जो किसानों की समस्यायों का निवारण करने के साथ फसल कटाई के काम को गति देगी।

श्री योगी ने कहा “ सरकार ने 4700 कंबाईंड मशीन किसानो काे उपलब्ध करायी है। हमे कृषि कार्य को मनरेगा के साथ जोडने की जरूरत है

और यह कमेटी इसी काम को अंजाम देगी। गेंहू की खरीद 15 अप्रैल से शुरू होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि किसानो की उपज उसके

खेत से ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जा सके जिसे उसे घर से बाजार न आना पडे।

एक अन्य कमेटी स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बनायी गयी है जो सरकारी और निजी अस्पतालों को फिर से खोलने के तौर

तरीको को देखेगी।

लॉकडाउन से पर्यावरण हुआ स्वच्छ, प्रदूषण मे आयी इतनी बड़ी गिरावट ?