Breaking News

उत्तर प्रदेश के इन मेलों एवं कार्यक्रमों के लिये, सरकार ने स्वीकृत की धनराशि

लखनऊ, उत्तर प्रदेश मे होनो वाले विभिन्न मेलों एवं कार्यक्रमों के लिये राज्य सरकार आर्थिक मदद करेगी। विभिन्न मेलों एवं कार्यक्रमों हेतु  धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों एवं कार्यक्रमों हेतु कुल 15.79 लाख रूपये धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

विशेष सचिव संस्कृति, शिशिर की ओर से जारी आदेशों के अनुसार आगरा में दिगम्बर जैन परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव हेतु 03 लाख रूपये, बांदा में कालिंजर सरस मेला हेतु 2.08 लाख रूपये, जनकपुर धाम में रामलीला हेतु 2.35 लाख रूपये, प्रतापगढ़ में ‘मम भाषा संस्कृत मम देशः भारत‘ कार्यक्रम हेतु 01 लाख रूपये, बांदा में मौनी बाबा मेले हेतु 01 लाख रूपये तथा लखनऊ स्थित सूर्या आडिटोरियम में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु 1.82 लाख रूपये मंजूर किये गये।

इसी प्रकार लखनऊ में कार्तिक मेला हेतु 85,000 रूपये, ‘शब्द रंग‘ कार्यक्रम हेतु 85,000 रूपये, मथुरा में ब्रज तीर्थ हेतु 89,145 रूपये, सिद्धार्थनगर में डा0 राजेन्द्र प्रसाद जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम हेतु 40,000 रूपये, देवरिया में मेडिकल कालेज के शिलान्यास/उद्घाटन पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु 95,000 रूपये तथा रायबरेली बैसवारा महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह हेतु 60,000 मंजूर किये गये हैं।