Breaking News

यूपी पीसीएस का रिजल्ट घोषित, किसने किया टाप, देखिये पूरा विवरण

लखनऊ, यूपी पीसीएस का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2016 का अंतिम परिणाम आज घोषित किया।

 महिला अभ्यर्थियों मे कौशलपुरी, कानपुर की जयजीत कौर होरा ने टॉप किया है, जबकि प्रतापगढ़ के विनोद कुमार पांडेय मेरिट में दूसरे और नैनी, प्रयागराज के नवदीप शुक्ला तीसरे स्थान पर रहे। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार अंतिम चयन परिणाम सर्वोच्च न्यायालय में आयोग की ओर से दाखिल विशेष अनुमति याचिका पर होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। शुक्रवार को हुई आयोग की बैठक में परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया।

इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा बीस मार्च 2016 को हुई थी। इसमें 250696 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। प्री में सफल 12901 अभ्यर्थियों ने बीस सितंबर से आठ अक्तूबर 2016 के बीच हुई मुख्य परीक्षा दी थी। प्री में पूछे गए प्रश्नों को लेकर हुए न्यायिक विवाद की वजह से लिखित परीक्षा के दो साल बाद 16 नवंबर 2018 को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर 1993 अभ्यर्थियों को सफल किया गया था। पीसीएस 2016 की मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 24 जनवरी को समाप्त हो गया था।

पीसीएस 2016 के माध्यम से 53 डिप्टी कलेक्टर और 52 डिप्टी एसपी समेत पीसीएस संवर्ग के 25 प्रकार के 633 पदों पर चयन किया गया है। सूबे में रिक्त नायब तहसीलदार के 209 पदों पर भी चयन हुआ है। पूरे परिणाम  आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देखा जा सकता है।