खजांची के जन्मदिन पर अखिलेश यादव करेंगे यह काम शुरू
September 15, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोटबंदी के बाद एटीएम की लंबी लाइन में जन्मे खजांची के जन्मदिन पर विशेष काम शुरू करने का फैसला लिया है।
भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर ने मायावती को लेकर दिया बड़ा बयान….
अखिलेश यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले सड़कों पर साइकिल यात्रा का फैसला स्थगित कर दिया है। अब वह दो वर्षीय खजांची के जन्मदिन से यात्रा शुरू करेंगे । दरअसल, उस बच्चे का नाम खजांची भी इसलिये रखा गया था क्योंकि उसने उस वक्त जन्म लिया, जब उसकी मां नोटबंदी के बाद एटीएम की लंबी लाइन में लगी थी। अखिलेश ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता भी साइकिल यात्रा पर हैं इसलिए वह यात्रा स्थगित कर रहे हैं।
विद्यार्थी चेतना फाउंडेशन करा रही, सामाजिक न्याय की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी
सपा ने खजांची को यात्रा का चेहरा बनाने का फैसला किया है। मूल योजना के तहत अखिलेश को 19 सितंबर से यात्रा शुरू करनी थी। पर अब वह खजांची के जन्मदिन दो दिसंबर से यात्रा की शुरूआत करेंगे। साइकिल ही सपा का चुनाव निशान है । दरअसल, लोकसभा चुनाव मे अखिलेश यादव खचांची के माध्यम से एकबार फिर जनता को नोटबंदी के दौरान हुये कष्ट और मौतों की याद दिलाना चाहतें हैं।