केन्द्रीय चुनाव आयोग ने बताया कि कर्नाटक में एक दौर में मतदान होंगे और 12 मई को चुनाव होंगे और 15 मई को नतीजे आएंगे. उन्होंने बताया कि कर्नाटक में चार करोड़ 26 लाख वोटर्स हैं और सभी चुनाव वीवीपीएटी मशीन से होंगे. कर्नाटक में 56 हजार पोलिंग स्टेशन होंगे. कर्नाटक में आज से आचार संहिता लागू हो गई है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने बताया कि एक उम्मीदवार चुनाव प्रचार में 28 लाख रुपये खर्च कर सकता है और पार्टी के चुनाव प्रचार पर खर्च की कोई सीमा नहीं है. मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने बताया 28 मई से पहले पूरी हो जाएंगी सारी प्रक्रिया और महिला वोटर्स के लिए खास इंतजाम किये गये हैं . कर्नाटक में एक ही दौर में होगी वोटिंग .