लोकसभा चुनाव से पहले सपा ने इस राज्य में झोंकी ताकत,अखिलेश यादव का फिर दौरा
June 17, 2018
लखनऊ ,लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी इस राज्य में चुनाव जीतने कि तैयारी में लग गयी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव फिर से दो दिवसीय दौरे पर पार्टी का प्रचार करने और संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने जा रहे है.
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने की समाजवादी पार्टी ने जोरदार तैयारी कर ली है. अखिलेश यादव ने लखनऊ में पार्टी की मध्य प्रदेश की इकाई के साथ बैठक करने के बाद जनसंपर्क अभियान को गति देने का निर्देश भी दिया है.अखिलेश यादव ने वहां पर सभी सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उतरने का मन बना लिया है. अखिलेश यादव 19 व 20 जुलाई को मध्य प्रदेश जायेंगे. मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी खड़े करेगी जो कि समाजवादी पार्टी के जिताऊ और निष्ठावान प्रत्याशी होगें.
अखिलेश यादव ने कहा कि 19-20 जुलाई को वह मध्य प्रदेश में रहेगें. भोपाल में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे तथा मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों पर चर्चा करने के बाद रणनीति पर विचार करेंगे. उनकी मांग है कि आधार के सहारे जनगणना में जातीय गणना भी हो ताकि सानुपातिक रूप से समाज के सभी वर्गो की भागीदारी तय हो सके. उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश में लोग भाजपा से नाराज हैं परन्तु कांग्रेस से भी खुश नही है. समाजवादी पार्टी को चुनाव में मजबूत प्रत्याशी उतारने होगें और संगठन सुदृढ़ करना होगा.
अखिलेश यादव ने पार्टी के उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, मध्य प्रदेश अध्यक्ष गौरी यादव, इंदौर के पूर्व सांसद कल्याण जैन के साथ ही चंद्रपाल सिंह, सुरेंद्र नागर, नीरज शेखर व पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी की मौजूदगी में मध्य प्रदेश से पधारे नेताओं के साथ बैठक की. उन्होने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करना और चुनावों में हिस्सा लेना साथ-साथ होगा. चुनाव में समय कम है अत: बूथ स्तर और विधानसभा स्तर पर सुनियोजित ढंग से काम करना है. जनसंपर्क कार्य में तेजी लानी होगी. पार्टी को मजबूत बनाने के लिए संगठन कार्य में समय देना होगा.
मध्य प्रदेश से आए पार्टी नेताओं ने कहा यूपी के विकास की सूचना मध्य प्रदेश के गरीबों को है. समाजवादी सरकार की योजनाओं से प्रभावित हैं.. युवाओं के लिए अखिलेश यादव प्रेरणा स्रोत हैं. मध्य प्रदेश के चुनावों को प्रभावित कर सकते है.