सपा-बसपा गठबंधन के बाद, अब बीजेपी मे जल्द लोकसभा चुनाव कराने की दम नही – धर्मेंद्र यादव
April 25, 2018
नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुये कहा कि सपा-बसपा गठबंधन हो जाने के बाद, अब जल्दी लोकसभा चुनाव नही होंगे. उन्होने कहा कि वन नेशन- वन इलेक्शन की बात कहने वालों मे अब इसे पूरा करने की हिम्मत नही रह गई है.
यूपी मे हुये समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन ने बीजेपी के वन नेशन- वन इलेक्शन के सपने को चकनाचूर कर दिया है. क्योंकि बीजेपी जान गयी है कि यदि एेसा करतें हैं तो केंद्र के साथ-साथ राज्यों से भी सफाया निश्चित है. यह विचार समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये व्यक्त कियें.
सांसद धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुये कहा कि अब लोकसभा चुनाव 2019 मे अपने निर्धारित समय पर ही होंगे. उन्होने कहा कि जल्द लोकसभा चुनाव कराने की धमकी देने वाले जब से यूपी मे समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन हुआ है तब से खामोश हो गयें हैं। क्योंकि सपा-बसपा गठबंधन हो जाने के बाद, बीजेपी को अपना सफाया निश्चित तौर पर दिखायी दे रहा है.
धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुये कहा कि बीजेपी के राज मे दलितों- पिछड़ों पर अत्याचार बढ़ गयें हैं. दलितों की हत्यायें हो रहीं हैं. उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछड़ी जाति के होने पर सवाल उठाते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतायें कि उनके कैबिनेट मे कितने दलित और कितने ओबीसी मंत्री हैं.