भारी बारिश के बीच लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक क्लासरूम में अचानक फाल्स सीलिंग गिर गई. क्लास रूम एफ7 में सुबह करीब 10.30 बजे एलएलबी सातवें सेमेस्टर का लेक्चर चल रहा था. इस दौरान अचानक फाल्स सीलिंग गिर गई. फाल्स सीलिंग गिरने से क्लास रूम में लेक्चर अटेंड कर रहे कुछ छात्रों को हल्की चोट लगाने की सूचना है.
यूपी में कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा, घाघरा, रामगंगा और शारदा नदियां उफान पर हैं, जिसकी वजह से कई जगह बाढ़ की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बाराबंकी, कानपुर, वाराणसी, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, शाहजहांपुर, मेरठ, इलाहाबाद, सोनभद्र, उन्नाव, फतेहपुर, गोरखपुर में नदियां उफान पर हैं. अगर पिछले दो दिनों की बात करें तो आकाशीय बिजली और बाढ़ की वजह से 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 580 मकान ढह गए.