Breaking News

योगी सरकार को नहीं सूझ रही अखिलेश यादव के इस काम की काट,लगाए गये टेक्निकल एक्सपर्ट

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के लिए पूर्व कि अखिलेश यादव सरकार का ये काम सिरदर्द बन गया है. सरकार इसकी काट ढूंढने में परेशान है. अब इस काम के लिए उन्होंनें टेक्निकल एक्सपर्ट लगाए है.

श्रीकृष्ण वाहिनी का 11 सितंबर को सम्मेलन, शिवपाल होंगे मुख्य अतिथि, चर्चाओं का बाजार गर्म

शिक्षक व दारोगा भर्ती के अभ्यर्थियों ने अखिलेश यादव को दिया ज्ञापन, बताया- आरक्षण मे भी हुआ घपला

उत्तर प्रदेश के आगरा में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिले से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की तस्वीरों वाले लैपटॉप सप्लायर को वापस कर दिए हैं.क्योंकि लैपटॉप में अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगी हुई है जो कि वो हट नही पा रहा है इसलिए  सप्लायर को लैपटॉप वापस कर दिया गया है.

समाजवादी पार्टी मनायेगी, छात्र जागरूकता सप्ताह, समाज की चुनौतियों से करायेगी रूबरू

आईसीसी रैंकिंग जारी, देखिये कौन रहा शीर्ष पर, किस क्रिकेटर ने लगायी छलांग?

माध्यमिक शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘लैपटॉप निर्माता और सप्लायर को लैपटॉप वापस करके उनसे डिफॉल्ट सेटिंग अपडेट करने को कहा गया है. उन्हें कहा गया है कि अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की जगह सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व पीएम अटल बिहारी की तस्वीर मेन स्क्रीन पर लगाएं.’ हालांकि, इस संबंध में कोई भी आधिकारिक निर्देश सरकार की तरफ से नहीं आए हैं.

कांग्रेस का बड़ा एेलान, टिकट चाहिए तो करना होगा ये जरूरी काम

इस राज्य मे कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, बीजेपी पिछड़ी

 ये लैपटॉप बीजेपी की सरकार आने के बाद से राजकीय इंटर कॉलेज के अंदर ताले में बंद थे. सूत्रों की मानें तो सिर्फ आगरा से ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी जिलों से लैपटॉप एकत्र किए गए हैं. अब इन लैपटॉप में अखिलेश और मुलायम की फोटो की जगह सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर लगाई जाएगी.

बगावत के बावजूद, अखिलेश यादव क्यों नही ले रहे शिवपाल सिंह के खिलाफ एक्शन ?

शिवपाल का समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बना, छोटे दलों का बड़ा ठिकाना

हाल ही में प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा विभाग से पूरे प्रदेश में रखे लैपटॉप की डीटेल मंगवाई थी. डीटेल आने के बाद एचपी सेल्स प्राइवेट लिमिटेड और सप्लायर को लैपटॉप वापस करने को कहा गया था.आगरा डीआईओएस रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार सभी लैपटॉप कंपनी को सौंप दिए गए हैं.

भगवान श्रीकृष्ण के व्यवहारिक ज्ञान का सार, जीवन मे सफलता पाने का महामंत्र

हार्दिक पटेल का आमरण का दसवा दिन, जानिए क्या है आखिरी इच्छा…

साल 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणापत्र लोक कल्याण संकल्प पत्र में कहा था कि सरकार इंटर पास करने के बाद जो छात्र स्नातक में पंजीकरण कराएंगे उन्हें सरकार लैपटॉप देगी. लेकिन अभी तक योगी सरकार ने लैपटॉप नही बाटें है. सूत्रों के अनुसार अब योगी सरकार समाजवादी पार्टी की सरकार में दिये गये लैपटॉप को अपडेट करके उसे बांटने कि योजना बना रही है. विभाग की मानें तो पूरे प्रदेश में 8,958 लैपटॉप सप्लायर को वापस किए गए हैं. इन लैपटॉप का भुगतान समाजवादी पार्टी की सरकार में ही कर दिया गया था.

अखिलेश यादव के पसंदीदा राजनैतिक रणनीतिकार स्टीव जार्डिंग एकबार फिर देंगे अपनी सेवायें ?

पेट्रोल और डीजल के बाद अब फिर रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ी

इस स्त्री का कोई मुकाबला नहीं, जानिये कितने करोड़ की कमाई की ?

मोर्चे के एेलान के बाद अब शिवपाल यादव ने बदला अपना ये स्टेटस भी….