मुलायम सिंह यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा नरेश अग्रवाल से होगा ये फायदा…
March 13, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ कर भाजपा की नाव में सवार हुए नरेश अग्रवाल को लेकर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होनें कहा नरेश अग्रवाल के जाने से पार्टी को ये फायदा होगा.
नरेश अग्रवाल के भाजपा ज्वाइन करने के बाद मुलायम सिंह यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है . मुलायम सिंह यादव ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि, ‘नरेश अग्रवाल के जाने से समाजवादी पार्टी को कोई नुकसान नही होगा, उनके जाने से पार्टी को फायदा ही होगा.
सपा के रार्ष्टीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि जया बच्चन पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए वह बीजेपी के नरेश अग्रवाल द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हैं. नरेश अग्रवाल ने जो बयान दिया, वह फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने लिखा कि अगर सच में बीजेपी नारी का सम्मान करती है तो तत्काल नरेश अग्रवाल के खिलाफ कदम उठाये. उन्होंने मांग की है कि नरेश अग्रवाल के बयान के खिलाफ महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए.