यूपी बोर्ड के डुप्लीकेट प्रमाणपत्र और अंकपत्र के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
October 16, 2018
लखनऊ, अब यूपी बोर्ड से भी हाईस्कूल या इंटरमीडिएट के प्रमाणपत्र ऑनलाइन लिए जा सकेंगे। प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की नौ सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। इन सेवाओं को ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से दिया जाएगा।
मूल प्रमाणपत्र, डुप्लीकेट प्रमाणपत्र, मूल अंकपत्र, डुप्लीकेट अंकपत्र, संशोधित प्रमाणपत्र, संशोधित अंकपत्र, निरस्त परीक्षाफल का निस्तारण, रोके गए परीक्षाफल का निस्तारण, अपूर्ण और त्रुटिपूर्ण परिणाम को ठीक करने के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे।
ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से आए आवेदनों पर विभागीय सक्षम अधिकारी कार्यवाही करेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग की सचिव संध्या तिवारी ने बताया कि इन सेवाओं केलिए परिषद के पोर्टल के जरिये आवेदन करने पर यूजर चार्ज नहीं लिया जाएगा। जन सेवा केंद्रों, लोकवाणी केंद्रों, जन सुविधा केंद्रों और ई-सुविधा केंद्रों पर यूजर चार्ज आईटी विभाग के नियमों के अनुसार लिया जाएगा।