Breaking News

नोटबंदी के बाद अब सिक्कों पर पड़ी मार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किया ये बदलाव ?

नई दिल्ली, नोटबंदी से बुरी तरह जूझने के बाद अब लोगों के लिये सिक्कों को लेकर एक और परेशानी की खबर है. सिक्कों की सप्लाई पर नियंत्रण करने वाले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2019 के लिए सिक्कों की अपनी पूरी योजना में बदलाव किया है.

पुरानी पेंशन की की मांग को लेकर लाखों कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

चुनाव आयोग का खास ऐप, सिर्फ एक शिकायत पर, नही बच पायेंगे धांधली करने वाले नेताजी

10 रुपए के सिक्कों के लिए  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को 10 रुपये के सिक्कों की अपनी डिमांड घटाकर आधी करनी पड़ी है. इससे सर्कुलेशन में सिक्कों की कमी आने का डर पैदा हो गया है.ऑफिशियल डाक्यूमेंट्स के अनुसार, केंद्र सरकार की टकसालों के 10 रुपये के सिक्के के ब्लॉक समय पर खरीदने में असफल रहने के कारण सिक्कों की सप्लाई पर नियंत्रण करने वाले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2019 के लिए सिक्कों की अपनी पूरी योजना में बदलाव किया है. एेसा रॉ मटीरियल खरीदने में देरी के चलते हुआ है.

बड़ा परिवर्तन – अब एक बार चार्ज करें स्मार्टफोन, 3 साल तक चार्जिंग की जरूरत नही

मुख्यमंत्री की फोटो के आगे पेशाब करते मंत्रीजी, सोशल मीडिया पर वायरल ये फोटो

कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद और नोएडा में चार सरकारी टकसालों का कंट्रोल सिक्यॉरिटी प्रिंटिंग ऐंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) के पास है. SPMCIL ने 5 और 10 रुपये के सिक्कों के ब्लॉक खरीदने में देरी के कारण अगस्त में RBI से सिक्कों के प्रॉडक्शन की योजना में बदलाव करने का निवेदन किया था.

गुजरात मे यूपी-बिहार के लोगों के खिलाफ हिंसा जारी, डर से भारी संख्या मे भाग रहे लोग

खूंखार अजगरों का आशियाना बना ये जिला, अजगरों के खौफ से चंबल घाटी थर्रायी

संशोधित योजना के अनुसार, चार मिंटिंग यूनिट्स को 10 रुपये के सिक्के के 200 करोड़ पीस ढालने के लिए कहा गया है. पहले इसके 400 करोड़ पीस बनाने की योजना थी. वित्त वर्ष 2018 में RBI की 10 रुपये के सिक्कों के 300 करोड़ पीस बनाने की योजना थी, लेकिन लॉजिस्टिक्स से जुड़ी समस्याओं के कारण टकसालें केवल 76 करोड़ पीस की सप्लाई ही कर सकी थी.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, आधार के इस्तेमाल को लेकर अहम घोषणा

पोस्ट ऑफिस की स्कीम का उठाएं फायदा, लीजिए 8.5% ब्याज दर…..

संशोधित योजना के तहत, मिंटिंग यूनिट्स को 5 रुपये के सिक्कों का प्रोडक्शन बढ़ाने को कहा गया है. 2 रुपये के सिक्कों की डिमांड को भी लगभग पांच गुना बढ़ाया गया है. इसके साथ ही 1 रुपये के सिक्कों की डिमांड 101.9 करोड़ पीस से बढ़ाकर 200 करोड़ पीस की गई है.

मिंटिंग यूनिट्स ने बढ़ी हुई डिमांड को पूरा करने के लिए अपने कर्मचारियों से 31 मार्च, 2019 तक सप्ताह में 44-48 घंटों के बजाय 54 घंटे कार्य करने के लिए कहा है. इसके लिए कर्मचारियों को ओवरटाइम और अन्य भत्ते दिए जाएंगे.

लखनऊ के 550 होनहार छात्रों ने पपीते से DNA अलग कर बनाया गिनीज बुक में रिकॉर्ड

अब मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र में शिवपाल यादव उतारेंगे अपना प्रत्याशी..

‘स्वच्छ भारत मिशन’ को लेकर कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा-आंकड़े सिर्फ ‘कागजी’,अभियान विफल

2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर, शरद पवार का बड़ा एेलान

अब देश में समाज को तोड़ा जा रहा है, वह भी सरकार द्वारा-अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने छात्रसंघ नेताओं को दी बधाई, कहा- छात्रसंघ लोकतंत्र में नेतृत्व की नर्सरी हैं