समाजवादी पार्टी मनायेगी, छात्र जागरूकता सप्ताह, समाज की चुनौतियों से करायेगी रूबरू
September 3, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी कल से पूरे प्रदेश मे छात्र जागरूकता सप्ताह मनायेगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश के सभी जनपदों में समाजवादी छात्र जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा।
समाजवादी छात्रसभा पिछले कई वर्षों से लगातार विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में रचनात्मक कार्यों एवं संघर्ष के माध्यम से छात्र-नौजवानों को समाज की चुनौतियों एवं समस्याओं के समाधान के प्रति जिम्मेदार बने रहने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाती रहती है। इसी क्रम मे, प्रदेश के सभी जनपदों में समाजवादी छात्र जागरूकता सप्ताह 04 सितम्बर 2018 से 10 सितम्बर 2018 तक मनाया जाएगा।
इस अवधि में क्रमशः विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शिविर लगाकर सम्पर्क किया जाएगा। नए मतदाता एवं सदस्य बनाने का अभियान चलेगा, छात्र नौजवान सम्मेलन में शिक्षकों का सम्मान होगा। छात्रों नौजवानों से संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे। पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम होगा और अंतिम दिन लोकतंत्र के मौजूदा हालात में छात्र समस्याओं एवं छात्रसंघो की सामाजिक उपयोगिता पर संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।