नई दिल्ली, देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने ब़ड़ा कदम उठाते हुये देश भर की करीब 1300 शाखाओं मे बड़ा बदलाव किया है। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने छह सहयोगी बैंकों का विलय करने के बाद देश भर में करीब 1300 बैंक शाखाओं के नाम और आइएफएस कोड में बदलाव किया है।
प्रवक्ता लिस्ट में नाम न होने के बाद पंखुरी पाठक ने किया ये खास काम, कर डाले इतने ट्वीट…?
दोषी पाये गये मेजर गोगोई, जानिए क्या बोला युवक, जिसे मानव ढाल की तरह गाड़ी के बोनट से बांधा था
भारतीय स्टेट बैंक ने इन शाखाओं के नए नाम और आइएफएस कोड की सूची जारी की है। बैंक की वेबसाइट पर जारी सूची के अनुसार कुल 1295 शाखाओं का नाम और कोड बदला गया है। सूची में इन शाखाओं का पुराना और नया कोड दिया गया है। सहयोगी बैंकों का विलय करने के बाद एसबीआइ ने शाखाओं का तर्कसंगत पुनर्गठन किया था।
कांग्रेस, वामपंथी नेताओं को भागवत समझायेंगे- “भविष्य का भारत : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दृष्टिकोण”
गोधरा कांड के 16 साल बाद दो और आरोपियों को उम्र कैद, तीन बरी
एसबीआइ ने पिछले साल एक अप्रैल 2017 को छह सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का विलय किया था। इसके बाद बैंक का आकार और वैल्यूएशन बढ़ गयी। विलय के बाद बैंक ने शाखाओं की संख्या में 1805 की कमी की और 244 प्रशासनिक कार्यालयों को तर्कसंगत पुनर्गठन किया। विलय के बाद उसके कर्मचारियों की संख्या में करीब 71000 का इजाफा हुआ। पहले बैंक में करीब दो लाख कर्मचारी थे।