मायावती ने अचानक बदली रणनीति, बीजेपी के उड़े होश, सपा की बल्ले-बल्ले, आज होगी घोषणा
March 4, 2018
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने आज अचानक अपनी रणनीति बदलकर बीजेपी के होश उड़ा दियें हैं। सूत्रों के अनुसार, बसपा अध्यक्ष की रणनीति मे यह अचानक परिवर्तन पूर्वोत्तर राज्यों के कल घोषित हुये विधानसभा परिणामों के बाद आया है।
उत्तर प्रदेश की फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों में बहुजन समाज पार्टी ने सपा प्रत्याशियों को समर्थन देने का ऐलान किया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अचानक फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर तैनात पार्टी के कोर्डिनेटरों को बुलाया और उन्हें निर्देशित किया कि वे दोनों लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों में सपा प्रत्याशियों का समर्थन करें।
साथ ही बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी को दिये जा रहे समर्थन का आज प्रेंस कांफ्रेंस कर सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा करने के निर्देश दियें हैं। बसपा प्रमुख द्वारा लिये गये इस फैसले से सभी राजनीतिक दल हैरान नजर आ रहे हैं। सबसे बड़ा झटका बीजेपी को लगा है। बसपा के समर्थन के बाद सपा प्रत्याशी को हराना बीजेपी के लिये टेढ़ी खीर साबित होगा।
मायावती का सपा प्रत्याशियों को समर्थन देने का ऐलान निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश की फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों के लिये गेम चेंजर साबित होगा। साथ ही यह 2019 के लोकसभा चुनावों के लिये महागठबंधन की नींव रखेगा। यूपी मे सपा-बसपा गठबंधन लोकसभा आम चुनावों मे सभी दलों का सूपड़ा साफ कर सकता है।