भीम आर्मी के ‘रावण’ की रिहाई के लिए उठाया ये बड़ा कदम……
August 2, 2018
सहारनपुर, भीम आर्मी चीफ एवं सहारनपुर हिंसा के आरोपी चंद्रशेखर उर्फ रावण पर रासुका अवधि बढ़ाए जाने के बाद भीम आर्मी दिल्ली के संसद भवन पर 19 अगस्त को धरना देगी. सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा के आरोपी भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण की रासुका शासन ने तीन माह के लिए बढ़ा दी है.
भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने इस रैली के लिए एक पोस्टर भी जारी किया है. उनकी मांग है कि चंद्रशेखर समेत जेल में बंद अन्य साथियों की रिहाई की जाए. साथ ही उनकी मांग है कि 2 अप्रैल के भारत बंद के दौरान जेल में बंद सभी सदस्यों के केस वापस लिए जाएं. भीम आर्मी के मुताबिक दलितों के खिलाफ उत्पीड़न और भेदभाव की बढ़ती घटनाओं को सरकार रोकने में नाकाम रही है. जिसकी वजह से देश में गृहयुद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
इस धरना प्रदर्शन में न सिर्फ सहारनपुर और आसपास के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है, बल्कि अन्य राज्यों से भी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से पहुंचने का आह्वान किया गया है. प्रदर्शन सुबह 10 बजे से किया जाएग. भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल सिंह वालिया ने बताया कि रासुका की अवधि को बार-बार बढ़ाया जा रहा है. चंद्रशेखर को जेल से बाहर नहीं आने दिया जा रहा. उनकी रिहाई इस प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा है.
बता दें पिछले साल मई में भी भीम आर्मी ने संसद मार्ग पर प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखाई थी. लिहाजा इस बार पुलिस भी भीम आर्मी की प्रस्तावित रैली को देखते हुए पैनी नजर बनाए हुए है. पिछले तीन साल में भीम आर्मी ने पश्चिम यूपी में अपनी ताकत बढ़ाई है और वह दलित सियासत की धुरी बनकर उभरी है. भीम आर्मी की इस रैली से एक बार फिर दलित संगठनों के एकजुट होने की उम्मीद है.