‘‘ब्राह्मण विरोधी’’ पोस्ट शेयर करने का टि्वटर के सीईओ पर आरोप, अदालत करेगी सुनवाई
November 23, 2018
जोधपुर, टि्वटर के सीईओ जैक डॉर्सी पर ‘‘ब्राह्मण विरोधी’’ पोस्ट शेयर करने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ सुनवाई के लिए अदालत मे एक याचिका दायर की गई थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
जोधपुर की एक अदालत ने गुरूवार को टि्वटर के सीईओ जैक डॉर्सी के कथित ‘‘ब्राह्मण विरोधी’’ पोस्ट को इस साइट साझा करने के खिलाफ सुनवाई के लिए दायर याचिका स्वीकार कर ली है। एक वकील ने यह जानकारी दी। इस याचिका को विप्र फाउंडेशन की युवा शाखा के उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने दायर किया है।
इस पोस्ट में टि्वटर के सीईओ जैक डॉर्सी कुछ महिलाओं के साथ एक चित्र को पकड़े हुये नजर आ रहे हैं जिनमें कथित तौर पर ‘‘ब्राह्मणीय पितृसत्ता का नाश’’ लिखा गया है। यह छायाचित्र डॉर्सी के हाल में भारत दौरे पर लिया गया था। याचिककर्ता के वकील एचएम सारस्वत ने बताया कि मेट्रोपोलिटिन न्यायाधीश इस याचिका पर एक दिसम्बर को सुनवाई करेंगे। जबकि टि्वटर इस मामले में पहले ही माफी मांग चुका है।