सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला ऐसा टीवी….
June 4, 2019
नई दिल्ली, सैमसंग इंडिया ने आज देश में दुनिया के पहले QLED 8K TV को लॉन्च किया है। सैमसंग QLED 8K TV के साथ कंपनी ने TV टेक्नोलॉजी में नया इंडस्ट्री बेंचमार्क क्रिएट किया है और इसके टारगेट में लग्जरी होम्स हैं।
कंपनी ने यहां कहा कि क्यूएलईडी 8 के टीवी अल्ट्रा प्रीमियम श्रेणी के टेलीविजन है जो 4 के यूएचडी टीवी के रिजलूशन की तुलना में चार गुना अधिक और फुल एचडी टीवी की तुलना में 16 गुना अधिक रिजलूशन वाला है। इसमें 8 के एआई अपस्केलिंग और 8के क्वांट्म प्रोसेसर का उपयोग किया गया है जो 2 के और 4 के कंटेंट को 8 के में त्वरित परिवर्तित करता है।
उसने कहा कि यह टेलीविजन चार आकार के लाँच किये गये हैं जिसमें 98 इंच, 82 इंच, 72 इंच और 65 इंच शामिल है। इसमें 3.3 करोड़ पिक्सल है। कंपनी ने कहा कि 98 इंच वाले क्यूएलईडी 8 के टीवी की कीमत 59,99,900 रुपये है और यह टीवी आर्डर पर तैयार किया जायेगा। इसी तरह से 75 इंच वाले क्यूएलईडी 8 के टीवी की कीमत 10,99,900 रुपये और 82 इंच वाले क्यूएलईडी 8 के टीवी की कीमत 16,99,900 रुपये है। 65 इंच क्यूएलईडी 8 के टीवी को जुलाई में लाँच किया जायेगा और उसी समय उसकी कीमत भी बतायी जायेगी।
कंपनी ने कहा कि क्यूएलईडी 8 के टीवी के साथ ही क्यूएलईडी सीरीज में 43 इंच से लेकर 82 इंच में कुल मिलाकर इस वर्ष 12 मॉडल पेश किये जा रहे हैं जिसकी कीमत 94,900 रुपये से लेकर 7,49,900 रुपये तक है।