आरबीआई ने किया ऐलान, जल्द आपके हाथों में आएंगे ये नया नोट…
February 28, 2019
नई दिल्ली,भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) सर्कुलेशन में नई सीरीज वाले 100 रुपये के बैंक नोट डालने जा रहा है. इन नोटों पर केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे.
केंद्रीय बैंक ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि महात्मा गांधी सीरीज के तहत 100 रुपये के नोटों की नई सीरीज को जल्द सिस्टम में डाला जाएगा. इस पर दास के सिग्नेचर होंगे. इन नए नोटों का डिजाइन मौजूदा समय में चल रहे 100 रुपये के नोट की तरह की होगा. आरबीआई ने कहा कि इससे पहले उसके द्वारा जारी किए गए 100 रुपये के सभी नोट कानूनी तौर पर वैध बने रहेंगे.
एक सितंबर 2019 से सौ रुपये का नया नोट प्रचलन में आ गया था. 100 रुपये का नया नोट हल्के आसमानी रंग का है. नोटबंदी के तुरंत बाद 2000 और 500 रुपये के नए नोट जारी कर दिए गए थे. इसके कुछ दिनों बाद 50 और 10 के नए नोट भी बाजार में आ गए. वहीं 100 के पुराने नोट ही बाजार में चल रहे थे और 1 सितंबर को रिजर्व बैंक ने सौ रुपये का भी नया नोट जारी कर दिया था.