नई दिल्ली,कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी की जनता के लिए एक इमोशनल ऑडियो जारी किया. इसमें प्रियंका ने भाई राहुल के लिए वोट मांगा हैं, वहीं भाजपा पर हमला भी बोला. प्रियंका ने आरोप लगाया कि राहुल के सभी विकास कार्यों को दिल्ली की सरकार ने रोक दिया या रोकने की कोशिश की.
उन्होंने कहा कि ‘भाजपा के लोग अमेठी में चुनाव जीतने के लिए जनता को पैसे, साड़ियां और जूते बांट रहे हैं. यह चुनाव जीतने का बेहद गलत तरीका है. जब मैं 12 साल की थी तब से यहां आ रही हूं. अमेठी के लोगों में बहुत आत्मसम्मान है. यहां की जनता ने कभी किसी से भीख नहीं मांगा है.’
ऑडियो में प्रियंका कहती हैं कि हमारे परिवार के सदस्यों ने अमेठी की मिट्टी को अपने जान से ज्यादा प्यार किया है. हमारे लिए राजनीति एक व्यापार और सत्ता पाने का साधन नहीं है. हम आपकी सेवा के लिए सदा समर्पित रहेंगे. चुनाव के दिन अपना वोट राहुल गांधी को देकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाये. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद से भाजपा लगातार अमेठी पर फोकस किए हुए है. अभी बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी अमेठी में एक जनसभा की थी. स्मृति ईरानी भी लगातार यहां सक्रिय रहती हैं.