लखनऊ,उत्तर प्रदेश में बिजली का कनेक्शन लेना सस्ता हो गया है। नए कनेक्शन के लिए सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं का सिस्टम लोडिंग चार्ज पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में किसान अब बिना किसी बाधा के सात हार्स पावर तक सिंगल फेज ट्यूबवेल कनेक्शन ले सकेंगे। नई दरें 8 जुलाई से प्रभावी होंगी।
अब सिंगल फेज मीटर के लिए उपभोक्ताओं को 872 रुपये देने होंगे। पहले यह राशि 980 रुपये थी। इसी प्रकार थ्री फेज मीटर की मौजूदा राशि 2956 को घटाकर 2668 रुपये कर दी गई है। प्रीपेड मीटर की दरें लगभग यथावत रखी गई हैं, लेकिन थ्री फेज प्रीपेड मीटर की पहले तय 12000 को कम करके 11,341 रुपये कर दिया गया है।