Breaking News

अब ये बने देश के नए रेल मंत्री, जानिए कैबिनेट विस्तार के बाद अब किसे कौन सा मंत्रालय मिला

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज मंत्रिपरिषद में किये गये महत्वपूर्ण विस्तार और फेरबदल में निर्मला सीतारमण को रक्षा एवं पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी है। मंत्रिमंडल विस्तार में चार मंत्रियों का पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया तथा नौ राज्यमंत्री शामिल किये गये।

इस्तीफों की लगी झड़ी, सपा के बाद, अब बसपा एमएलएसी ने भी दिया इस्तीफा

 ताजा विस्तार के बाद मोदी मंत्रिपरिषद में अब 27 कैबिनेट, 11 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 37 राज्य मंत्री समेत कुल सदस्यों की संख्या 76 हो गयी । उमा भारती से जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय ले लिया गया है और उन्हें पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। धर्मेन्द्र प्रधान का दर्जा बढ़ाकर कैबिनेट मंत्री किया गया है और उन्हें पेट्रोलियम मंत्रालय के अलावा कौशल विकास मंत्रालय का प्रभार दिया गया। सुरेश प्रभु से रेल मंत्रालय का प्रभार लेकर उन्हें उद्योग और वाणिज्य मंत्री बनाया गया है। ।

भारतीय राजनीति मे परिवारवाद क्यों ? कैसे ? और कितने हैं राजनैतिक परिवार?

 मुख्तार अब्बास नकवी को पदोन्नति देते हुए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। राज्यवर्द्धन सिंह राठौर, गिरिराज सिंह, आर के सिंह, हरदीप सिंह पुरी और अल्फोंस कन्नाथम को स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री बनाया गया है। पूर्व गृह सचिव आर के सिंह को बिजली, नवीन एवं नवीनीकृत ऊर्जा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, हरदीप सिंह पुरी को आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय तथा अल्फॉस कन्नाथम को पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है।

अमित शाह का ”मिशन यादव”, बीजेपी कार्यकर्ता सोनू यादव के घर भोजन कर हुआ शुरू

नितिन गडकरी अब सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं पोत परिवहन के साथ जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय का प्रभार भी संभालेंगे । पीयूष गोयल को नया रेल मंत्री बनाया गया है। वह कोयला मंत्रालय का प्रभार भी संभालेंगे । धर्मेन्द्र प्रधान को पेट्रोलियम मंत्रालय के अलावा कौशल विकास मंत्रालय का प्रभार दिया गया । पहले इस मंत्रालय का प्रभार राजीव प्रताप रूढ़ी के पास था जिन्होंने मंत्रिपरिषद विस्तार से पहले इस्तीफा दे दिया था।

जन पहल रेडियो की, 52 एपिसोड की, रेडियो मैगजीन का हुआ विमोचन

 राज्यवर्द्धन सिंह राठौर को पदोन्नति देते हुए युवा एवं खेल मंत्री :स्वतंत्र प्रभार: बनाया गया । वह सूचना प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री भी बने रहेंगे । मंत्रिपरिषद में आज ही शामिल हुए शिव प्रताप शुक्ला को वित्त राज्य मंत्री, अश्विनी चौबे को स्वास्थ्य राज्य मंत्री तथा वीरेन्द्र कुमार को महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री बनाया गया । अनंत कुमार हेगडे़ को कौशल विकास राज्य मंत्री बनाया गया ।

डोकलाम में भारत को मिली सफलता, दोनों देश सेनायें हटाने को हुये राजी

 डा. हर्षवर्द्धन को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान के साथ वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया । दिवंगत अनिल दवे के निधन के बाद से हर्षवर्धन वन एवं पर्यावरण का अतिरिक्त प्रभार संभाले हुए थे।

यूपी में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए, बना व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ

 सत्यपाल सिंह को मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्री बनाया गया । इससे पहले संजीव बालियान जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय में राज्यमंत्री थे और उन्होंने भी मंत्रिपरिषद विस्तार से पहले इस्तीफा दिया था।

त्योहार लाखों गरीबों की आजीविका के स्रोत भी हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 गिरिराज सिंह को पदोन्नति देते हुए लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्री :स्वतंत्र प्रभार: बनाया गया। इससे पहले यह मंत्रालय कलराज मिश्रा कैबिनेट मंत्री के रूप संभाल रहे थे और उन्होंने भी मंत्रिपरिषद विस्तार से पहले इस्तीफा दिया था। विजय गोयल से खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार का दर्जा लेते हुए इसकी जगह उन्हें संसदीय कार्य, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम अनुपालन राज्य मंत्री बनाया गया है।

केंद्र ने कहा- सभी निजी टीवी, रेडियो चैनल मिशन इंद्रधनुष का प्रचार करें